Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodJaya Bachchan:रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई...

Jaya Bachchan:रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं जया बच्चन (Jaya Bachchan)

Jaya Bachchan:जया बच्चन (Jaya Bachchan) 70-80 के दशक की सफल अभिनेत्री रहीं। भले ही एक लंबे वक्त से जया फिल्मों से दूर हैं लेकिन हमेशा उनसे जुड़े किस्से सुर्खियों में रहते हैं। 70-80 के दशक में भी जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिल्मों के दौरान होने वाली परेशानियों पर खुलकर अपने विचार रखती थीं। एक बार जया बच्चन (Jaya Bachchan) रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं।

Jaya Bachchan:जया बच्चन (Jaya Bachchan) 70-80 के दशक की सफल अभिनेत्री रहीं। भले ही एक लंबे वक्त से जया फिल्मों से दूर हैं लेकिन हमेशा उनसे जुड़े किस्से सुर्खियों में रहते हैं। 70-80 के दशक में भी जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिल्मों के दौरान होने वाली परेशानियों पर खुलकर अपने विचार रखती थीं। एक बार जया बच्चन (Jaya Bachchan) रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं।

जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म एक नजर का जिक्र किया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के डॉयेक्टर इशारा ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) से कहा था कि रेप सीन के दौरान आपके कपड़े फाड़े जायेंगे ये सुनकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) डॉयेक्टर पर आग बबूला हो गई थीं। वो डॉयेक्टर की बातें सुनकर इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने 2 दिनों तक शूटिंग ही नहीं की। डॉयेक्टर यह सीन शूट करने की जिद पर अड़े हुए थे वहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) अंग प्रदर्शन करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं।

डॉयेक्टर ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी। उन्होंने कहा कि यदि वो उनके साथ जबरदस्ती करेंगे तो वो फिल्म में ऐसे एक्ट करेंगी जिससे फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो जायेगी। जया बच्चन (Jaya Bachchan) और डॉयेक्टर इशारा के बीच दो दिनों तक ये बहस चली। अंत में जाकर डॉयेक्टर को जया बच्चन (Jaya Bachchan) के सामने हार माननी पड़ी और ये सीन शूट करने का आइडिया खत्म करना पड़ा। जया ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मेरे अंदर बहुत संकोच था। मैं अपने जिस्म को एक्सपोज नहीं कर सकती थी। ये मेरे छोटे शहर की या मिडिल क्लास परवरिश कह लीजिए या कुछ और, मैं नहीं जानती। मैं नहीं कर सकती।

बता दें कि फिल्म एक नजर में जया बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन, नादिरा, तरुण बोस और मनमोहन कृष्णा अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के एक साल बाद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हो गई थी।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular