Riteish Deshmukh:बॉलीवुड और मराठी एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) यूं तो काफी हंसमुख स्वभाव के हैं वो अपनी क़ॉमेडी के जरिए दर्शकों को हंसाते रहते हैं। लेकिन अब उनका गुस्सा फूट पड़ा है उन्होंने नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर आवाज उठाई है। भड़कते हुए रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने कहा कि ऐसे लोगों को चौराहे पर मार देना चाहिए।
अगर यह सच है तो इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता। रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम इंसान न्याय माँगने कहाँ जाए। ऐसे लोगों को सरे आम, चौराहे पर मारना चाहिए। साकार जल्द कार्यवाही करे और सख़्त से सख़्त सजा दे। https://t.co/lYuNBZB3cK
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 4, 2022
हाल ही में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक घटना घटित हुई जहां एक नाबालिग से चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जब पीड़िता मदद की गुहार लगाने के लिए पुलिस थाने में पहुंची तो वहां के एसचओ ने भी पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस मामले में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्यवाही की मांग की है।
रितेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर यह सच है तो इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता। रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम इंसान न्याय मांगने कहां जाए। ऐसे लोगों को सरेआम चौराहे पर मारना चाहिए। सरकार जल्द कार्यवाही करे और सख्त से सख्त सजा दे।
आपको बता दें कि बीते 22 अप्रैल को थाना पाली अंतर्गत कस्बे की रहने वाली नाबालिग लड़की को चार युवक अपहरण करके ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। किसी तरह से आरोपियों के चुंगल से निकलकर भागी पीड़िता जब थाने में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची तो वहां भी वो दरदिंगी का शिकार बनी। पीड़िता की मदद करने के बजाय थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने पीड़िता के साथ रेप किया। थाने में मौजूद अन्य 6 पुलिस कर्मी भी इस अपराध में शामिल रहें।