Friday, March 29, 2024
HomeBollywoodRajesh Khanna:जब अपनी नौकरानी के यहां 6 महीने का राशन लेकर पहुंचे...

Rajesh Khanna:जब अपनी नौकरानी के यहां 6 महीने का राशन लेकर पहुंचे थे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)

Rajesh Khanna:हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को चाहने वाले आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं। उनका स्टाइल, स्टारडम, एक्टिंग के लोग दीवाने थे। वो एक ऐसे इंसान थे जिनके कई चेहरे थे। वो किसी पर प्यार लुटाते थे तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे तो किसी से नफरत हो तो उसको देखना भी पसंद नहीं करते थे। उनकी जिंदगी में  रिलेशनशिप, प्यार-मोहबब्त, झगड़े, जिद्दीपने, अड़ियल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग, बेहतर एक्टर से जुड़े कई किस्से हैं। उन्होंने बहुत से लोगों की जिंदगी संवार दी। आइये जानते हैं उस किस्से के बारें में जब अपनी नौकरानी के यहां 6 महीने का राशन लेकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पहुंचे थे-

Rajesh Khanna:हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को चाहने वाले आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं। उनका स्टाइल, स्टारडम, एक्टिंग के लोग दीवाने थे। वो एक ऐसे इंसान थे जिनके कई चेहरे थे। वो किसी पर प्यार लुटाते थे तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे तो किसी से नफरत हो तो उसको देखना भी पसंद नहीं करते थे। उनकी जिंदगी में  रिलेशनशिप, प्यार-मोहबब्त, झगड़े, जिद्दीपने, अड़ियल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग, बेहतर एक्टर से जुड़े कई किस्से हैं। उन्होंने बहुत से लोगों की जिंदगी संवार दी। आइये जानते हैं उस किस्से के बारें में जब अपनी नौकरानी के यहां 6 महीने का राशन लेकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पहुंचे थे-

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार्स राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीतिक जगत में भी अपने कदम रखे थे। एक समय ऐसा भी था जब काका मुंबई को छोड़कर दिल्ली में रहने लगे थे। साउथ दिल्ली के सर्वप्रिय विहार में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक बड़ा सा फ्लैट लेकर रेंट पर रहते थे। उनके घर के पास एक भूपेश रसीन नाम का एक शख्स रहता था जिनके पास राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की दरियादिली के खूब किस्से हैं।

भूपेश ने बताया था कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के घर में काम करने वाली नौकरानी की सर्जरी थी। ऐसे में काका ने उसकी सर्जरी का पूरा खर्चा खुद उठाया था। सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कहा था कि इस सर्जरी के करीब 3 महीने तक कोई काम नहीं कर सकती। डॉक्टर की ये बात सुनकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) इस बात को लेकर परेशान हो गए कि अगर 3 महीने काम नहीं करेगी तो उसका घर कैसे चलेगा।

काका ने भूपेश के पास आधी रात को फोन किया और कहा कि जिप्सी निकाल। वह हैरान रह गए लेकिन जिप्सी निकाली… कुर्ते पायजामे में राजेश बाहर निकले और कहा कि जनरल स्टोर वाले को फोन करो और बोलो कि 6 महीने का राशन बड़े-बड़े डिब्बों और जार में पैक कर रखे। जिप्सी पर राशन लादकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपनी नौकरानी के घर पहुंचे।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी का खर्चा खुद उठाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular