Wednesday, April 9, 2025
HomeTVUrfi Javed: एडल्ट फिल्में करती हुई पकड़ी गईं उर्फी जावेद (Urfi Javed),...

Urfi Javed: एडल्ट फिल्में करती हुई पकड़ी गईं उर्फी जावेद (Urfi Javed), जानिये क्या है पूरा मामला

Urfi Javed:सोशल मीडिया पर अतरंगी आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर खबर आ रही है कि वो एडल्ट फिल्में करती हुई पकड़ी गई हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एडल्ट फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ती नजर आ रही है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Gupta (@ro_hit_hain)

इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर रोहित गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि   उर्फी ऑफिस में विजिट करती हैं और डायरेक्टर से मिलती हैं। डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है। डॉयेक्टर उर्फी को बताता है कि उसका प्रोजेक्ट सीक्रेट है और फिल्म में रणबीर कपूर विलेन बनेेंगे और विदेशी एक्टर लीड एक्टर की भूमिका निभायेगा ये सुनकर उर्फी खुशी से झूम उठती हैं।

रोहित गुप्ता दूसरे डायरेक्टर बनकर ऑफिस में आते हैं और लीड एक्टर के साथ एंट्री करते हैं। जब उर्फी लीड एक्टर के बारे में पूछती हैं तो उन्हें बताया जाता है कि वो यूंगाडा से है। डॉयेक्टर उर्फी को ऑडिशिन के लिए बुलाता है तो उन्हें अजीब से डायलॉग्स बोलने के लिए कहता है। इतने में पुलिस की खाकी वर्दी पहन एक आदमी ऑफिस में घुसता है और सभी को एडल्ड फिल्म शूट करने के आरोप में पकड़ता है। इस पर सब मिलकर उर्फी पर दोष लगाने लगते हैं। उर्फी गुस्से मेंं चिल्लाने लगती हैं।

इतने में पता चलता है कि ये सब प्रैंक था जो उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ किया जा रहा था। सब मिलकर हंसने लगते हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular