Shahrukh Khan: पठान के बाद बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। डंकी में पहली बार शाहरुख और तापसी पन्नू की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। फिल्म अगले साल 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं। शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट एक वीडियो के जरिए की है। फिल्म के वीडियो को कॉमिक अंदाज में तैयार किया गया है जिसमें शाहरुख हिरानी से उनकी फिल्में ‘पीके’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘संजू’ आदि की चर्चा करते हैं और फिर पूछते हैं- मेरे लिए भी कुछ है क्या सर आपके पास? और फिर हिरानी कहते हैं- है न? डंकी। डंकी नाम सुनकर शाहरुख हैरान हो जाते हैं।
बता दें कि ये फिल्म डंकी, डंकी फाइट के मुद्दे पर बेस्ड होगी। फिल्म में इसमें कॉमिडी होगी, इमोशंस भी होगा और रोमांस भी होगा। दरअसल, ‘डंकी फ्लाइट’ दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है, जिसके जरिए कोई किसी अपने मनपसंद देश में एंट्री ले सके। काफी लोगों को कानूनी तरीके से उनके मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल पाती और तब कुछ लोग donkey flight की मदद से गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंच जाते हैं।