Hrithik Roshan : बॉलीवुड के हैंडसम और डेशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरें हैं कि ऋतिक सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। आए दिन दोनों साथ में हाथों में हाथ थामे रेस्टोरेंट और कैफेज के बाहर नजर आते हैं। इसी बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) गर्लफ्रैंड सबा का हाथ थामे एयरपोर्ट पर हाथ थामे नजर आए।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर विरल भियानी के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सबा आजाद (Saba Azad) का हाथ थामें एयरपोर्ट पर जाते दिखे। ये दोनों मुंबई से कहीं बाहर उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे। इस दौरान ऋतिक व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। उन्होंने ब्लैक शर्ट कमर में बांध रखी थी। ब्लैक सनग्लास, चेहरे पर व्हाइ मॉस्क और कैप लगाया हुआ था।
View this post on Instagram
वहीं सबा आजाद ने ग्रे जॉगर्स और स्पोर्ट्स ब्रा के साथ बेज कलर की बॉम्बर जैकेट में नजर आ रही थीं। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े तेजी से टर्मिनल की ओर बढ़ रहे हैं। इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फैंस इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) विक्रम वेधा फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे।