Sunday, April 13, 2025
HomeTVKapil Sharma : अपने बर्थडे में जमकर नाचे कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

Kapil Sharma : अपने बर्थडे में जमकर नाचे कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

Kapil Sharma : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बीते 2 अप्रैल को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे के मौके पर घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया पर कपिल के बर्थडे की तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में कपिल को अपनी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा के साथ-साथ अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी एंज्वॉय करते हुए देखा जा रहा है। अपने बर्थडे के मौके पर जमकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नाचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) खूब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Kapil Sharma : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बीते 2 अप्रैल को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे के मौके पर घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया पर कपिल के बर्थडे की तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में कपिल को अपनी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा के साथ-साथ अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी एंज्वॉय करते हुए देखा जा रहा है। अपने बर्थडे के मौके पर जमकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नाचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) खूब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Teji Bajwa (@teji_bajwa)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बर्थडे पार्टी की थीम ब्लैक कलर रखी गई थी। उनकी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने ब्लैक कलर के ही आउटफिट पहने थे। उनके बर्थडे पर बैश सिंगर तेजी बाजवा भी शामिल हुए थे जहां उन्होंने अपनी शानदार पर्फॉमेंस से सभी का दिल जीत लिया। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी उनके पंजाबी गाने पर जमकर थिरके।  सिंगर तेजी बाजवा ने इंस्टाग्राम पर पार्टी से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल को उनके गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।

तेजी अपनी इस इन्स्टा पोस्ट पर लिखा, ‘लाफ्टर किंग कपिल शर्मा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। इस स्पेशल डे पर परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद फक्र की बात है। मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं उनमें से आप सबसे ज्यादा हंबल और टैलेंटेड हैं, आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं’।

कपिल के बर्थडे पर उन्हें टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सभी ने बधाई संदेश दिए। अक्षय कुमार कपिल को जन्मदिन की बाधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की और लिखा, मुझे उम्मीद है कि इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हो हमेशा आपको जीवन में शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन मुबारक हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular