Salim Khan : मशहूर फिल्मों के स्टोरी राइटर सलीम खान (Salim Khan) और अपने जमाने की मशहूर कैबरे डांसर हेलन (Helen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। हेलन (Helen) हमेशा अपने डांस स्टाइल को लेकर मशहूर रहीं। हेलन (Helen) इतनी खूबसूरत थीं कि जो उन्हें देखता था तो बस देखता ही रह जाता था। लेकिन सलीम खान (Salim Khan) के साथ हेलन (Helen) ने दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। जब सलीम खान (Salim Khan) ने हेलन (Helen) से दूसरी शादी रचा ली थी तो पूरे खान परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा था।
साल 1990 में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने खुद कहा था कि मेरे लिए मेरी मां सब कुछ हैं और इसके लिए मुझे नहीं लगता कि कोई दूसरी वजह होनी चाहिए। मां के साथ मेरी बहुत अच्छी बनती है क्योंकि मैं मम्माज बॉय जो हूं। उन्हें मैं कभी दुखी नहीं देख सकता हूं। उन्हें तब बहुत ही ज्यादा ठेस पहुंची थी जब मेरे पापा ने दूसरी शादी कर ली थी। मुझे बहुत गुस्सा आया करता था, जब वो मेरे पापा का घर आने का इंतजार किया करती थीं।
लेकिन धीरे-धीरे हमने इस सच को अपनाना शुरु कर दिया था। पापा ने हमें ये भी समझाया कि वो मां से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और हम सभी के साथ वो हमेशा रहेंगे। सलमान खान (Salman Khan) उस वक्त 10 साल के थे जब उनके पापा सलीम खान (Salim Khan) ने हेलन (Helen) के साथ दूसरी शादी कर ली थी।
View this post on Instagram
ऐसे में पूरे परिवार को हेलन (Helen) को अपनाने में काफी वक्त लग गया था। लेकिन धीरे-धीरे हेलन (Helen) ने अपने मधुर व्यवहार से परिवार के हर सदस्य का दिल जीत लिया। अब तो सलमान खान (Salman Khan) उनके फेवरेट बेटे हैं। सलमान खान (Salman Khan) भी अपनी दूसरी मां हेलन (Helen) से बहुत प्यार करते हैं।