Aditya Narayan : जाने-माने गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन होस्टर भी हैं। अब तो वो प्यारी सी बेटी के पापा भी बन चुके हैं। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बेटे का भी किरदार निभाया था। फिल्म के सेट पर सलमान खान (Salman Khan) ने आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की नाक भी साफ की थी।
साल 1998 में रिलीज हुई जब प्यार किसी से होता है फिल्म में सलमान खान और ट्विकंल खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में आदित्य नारायण ने सलमान खान के बेटे का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस वक्त आदित्य की उम्र महज 7-8 साल की होगी।
सलमान खान ने खुद एक बार फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि किस आदित्य नारायण की नाक हर वक्त शूट के दौरान बहती रहती थी और सलमान खान हमेशा उनकी नाक साफ करते थे। यह सुनकर आदित्य नारायण ने कहा, ‘मेरी नाक हमेशा बहती रहती थी और ये (सलमान खान) हमेशा मेरी मदद करते थे। लेकिन मैं अब बड़ा हो गया हूं पर सलमान भाई अभी भी एकदम वैसे ही हैं, डैशिंग।’
View this post on Instagram
बीते 24 फरवरी को आदित्य नारायण(Aditya Narayan)और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल(Shweta Agarwal) मम्मी पापा बने हैंऔर उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। उनकी बेटी का जन्म 24 फरवरी, 2022 को मुंबई के सबअर्बन नर्सिंग होम में हुआ था। पिता बनने की जानकारी देते हुए आदित्य ने बताया कि वो चाहते थे कि उनकी बेटी हो। मालूम हो कि आदित्य और श्वेता ने फिल्म शापित (2010) में एक साथ काम किया था। यहां से दोनों करीब आए और कई साल डेट करने के बाद 1 दिसंबर, 2020 को दोनों ने शादी की थी।