Friday, January 3, 2025
HomeTVVivian Vahbiz Divorce :  कानूनी रुप से पत्नी से अलग हुए विवियन...

Vivian Vahbiz Divorce :  कानूनी रुप से पत्नी से अलग हुए विवियन डीसेना

Vivian Vahbiz Divorce :  टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कपल विवियन डीसेना आखिरकार एक दूसरे से अलग हो गये हैं। बीते चार सालों से ये कपल अलग-अलग रह रहा था। बीते 18 दिसंबर 2021 को दोनों का तलाक हो गया। यह जानकारी अब सामने आयी है।

Vivian Vahbiz Divorce :  टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कपल विवियन डीसेना आखिरकार एक दूसरे से अलग हो गये हैं। बीते चार सालों से ये कपल अलग-अलग रह रहा था। बीते 18 दिसंबर 2021 को दोनों का तलाक हो गया। यह जानकारी अब सामने आयी है।

Vivian Vahbiz Divorce :  विवियन और वाहबिज ने जताया दुख

विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने तलाक होने पर दुख जताया । दोनों ने एक स्टेटमेंट में कहा कि प्यार की एक ये एक कहानी’ के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच चीजें खराब होने लगीं और उन्होंने 2017 में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दोनों के तलाक का मामला चार साल तक चला, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने और आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ हम ये घोषणा करते हैं कि हम कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं और अब तलाकशुदा हैं। हम कुछ सालों से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, ताकि हमारे बीच ठीक तरीके से यह सब संभव हो सके। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम अपनी लाइफ जर्नी अलग से जारी रखेंगे। यह फैसला हमने आपसी सहमति से लिया है और इसमें किसी भी प्रकार की बहस की जरूरत नहीं है कि ये तलाक या अलगाव किसके कारण हुआ है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular