बालीवुड में श्री मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरें आ रही हैं कि आमिर तीसरी शादी करने वाले हैं.
इसी साल अगस्त महीने में आमिर खान ने अचानक से अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया था. उस दौरान दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अब हम दोनों पति पत्नी नहीं हैं बल्कि हम को-पैरेंट्स और एक-दूसरे के परिवार के तौर पर अपने बेटे आजाद के साथ होंगे.
Today, all media is reporting that #AamirKhan will get married with #FatimaSanaShaikh after the release of his film #LaalSinghChaddha! Till now I didn’t believe this. But now I do believe it. Because Fatima hasn’t denied it during last 6 months. Even Fatima is not doing any film.
— KRK (@kamaalrkhan) November 20, 2021
लेकिन अब बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने के बाद अपनी तीसरी शादी का ऐलान करेंगे.
खबरों की माने तो आमिर बालीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.