करिश्मा कपूर 90 की दशक की खूबसूरत और सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं। एक लंबे वक्त से करिश्मा कपूर फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वो अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं। आये दिन करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान की गर्दन पकड़े हुए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में करिश्मा सलमान खान के साथ रोमांटिक पोज देती हुई दिख रही हैं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा, ‘कोई बता सकता है कि यह कौन सा गाना है?’ जैसे ही करिश्मा ने इन तस्वीरों को शेयर किया तुरंत ही लोगों ने पहचान लिया कि ये जुड़वा फिल्म के दौरान की फोटो हैं। जुड़वा फिल्म के दौरान ये तू मेरे दिल में बस जा गाने की तस्वीरें हैं।
एक यूजर ने क़ॉमेंट करते हुए लिखा, ‘ओ माय गॉड आप हमेशा से मेरी फेवरेट हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये मूवी याद है मस्त थी’।
बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म के अलावा करिश्मा और सलमान की जोड़ी ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘चल मेरे भाई’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्मों में काम किया है।