जाने-माने मशहूर डिजाइन सब्यसाची मुखर्जी अपने नये-नये फैशन डिजाइन के लिये जाने जाते हैं। यहां तक बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े और ज्वैलरी को काफी पसंद करते हैं। आम आदमी के लिये उनके ब्रांड के कपड़े या ज्वैलरी खरीदना संभव नहीं है, क्योंकि इनके प्रोडेक्ट्स की कीमत लाखों रुपयों में होती है।
हाल ही में सब्यसाची अपने ज्वैलरी के एड के द्वारा लोगों के निशाने पर आ गये हैं। उन्होंने मंगलसूत्र डिजाइन किया है, जिसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। एड को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।’ ये कहना तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मंगलसूत्र वाकई में बहुत ही कमाल का लग रहा है लेकिन सब्यसाची मंगलसूत्र का एड कर रही मॉडल की वजह से ट्रोल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
मंगलसूत्र को जहां हिन्दू धर्म में काफी मान्यता दी जाती है। अधिकांश तौर पर इसका एड बढ़े पांरपरिक तरीके से दिखाया जाता है। लेकिन सब्यसाची के एड में ब्राइडल और ग्रूम दोनों ही काफी बोल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। फीमेल मॉडल को सिर्फ ब्रा पहनकर नजर आ रही है, वहीं मेल मॉडल पूरी तरह शर्टलेस है। इसी तरह दूसरे एड में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनकर नजर आ रही है और मेल मॉडल फिर से शर्टलेस है।
View this post on Instagram
लोगों का इस तरह का एड देखकर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक शख्स ने इस एड चेन को बायकॉट करने की अपील की है और कहा है कि ये पोर्न जूलरी का हब बन गया है। एक ने सवाल किया कि क्या कोई और तरीका नहीं था इस जूलरी को दिखाने का। एक अन्य ने लिखा, आप किसका एड दिखा रहे हैं। अब ये जूलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला होउंगी।’ दूसरे ने लिखा, जिसे खरीदना होगा वो ये फोटो देखकर नहीं खरीदेगा।