हिंदी सिनेमा जगत की सदाबहार अभिनेत्री रेखा जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। आज भी लोग रेखा को उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे। अपने कठिन परिश्रम और दमदार अदायकी के दम पर रेखा सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने सिने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी।
रेखा अपनी लग्जरी लाइफ के लिये काफी मशहूर हैं। एक वक्त पहले रेखा फिल्मों में काम करके अच्छी कमाई करती थीं। लेकिन काफी समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन इसके बावजूद उनकी कमाई काफी अच्छी हो जाती है। इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट, ब्रांड एंबेसडर, इवेंट्स के शुभारंभ, स्टोरी ओपनिंग जैसी चीजें शामिल हैं। जहां से वो करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं।
उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारों का एक शानदार कलेक्शन है। इसमें ऑडी ए3 कार (इनकी कीमत तकरीबन 33 से 36 लाख रुपये से ज्यादा), होंडा सिटी कार (कीमत 8.77 लाख से लेकर 13.93 रुपये तक) और रेखा के पास बीएमडब्ल्यू से लेकर एक्सयूवी जैसी कई लग्जरी कारें भी हैं।
बंगले की बात करें तो मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड एरिया में उनका करोड़ों की कीमत वाला आलीशान बंगला है। वहीं मुंबई और दक्षिण भारत में कई प्रॉपर्टी हैं, जो रेखा ने किराये पर दे रखी हैं।
रेखा के पास साड़ियों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं। उन्हें बनारसी साड़ियां काफी पसंद हैं। इसके साथ ही न्यू ट्रैंड की साड़ियों की भी रेखा के पास भरमार है। उन्हें ज्वैलरी पहनने का भी बहुत शौक है।