Sunday, December 22, 2024
HomeBollywoodएक ऐसी प्रेम कहानी जो कभी ना हो सकी पूरी

एक ऐसी प्रेम कहानी जो कभी ना हो सकी पूरी

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अदाकारा रेखा की प्रेम कहानी के किस्से भला किसी से छिपे हैं ये क्या ? भले ही ये दोनों एक नहीं हो पाये लेकिन इनकी प्रेम कहानी हमेशा के लिये अमर हो गई। आज भी किसी रियलिटी शो में रेखा पहुंचती हैं तो वो अमिताभ बच्चन की तारीफ करने से चूकती नहीं हैं। उनका डांस स्टाइल से लेकर बोलने तक का अंदाज सबको रेखा कापी करती हैं। वो आज तक अमिताभ बच्चन को भूल नहीं पाईं। हालांकि अमिताभ बच्चन सब कुछ भूलकर अपनी फैमिली के साथ काफी खुश हैं।

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अदाकारा रेखा की प्रेम कहानी के किस्से भला किसी से छिपे हैं ये क्या ? भले ही ये दोनों एक नहीं हो पाये लेकिन इनकी प्रेम कहानी हमेशा के लिये अमर हो गई। आज भी किसी रियलिटी शो में रेखा पहुंचती हैं तो वो अमिताभ बच्चन की तारीफ करने से चूकती नहीं हैं। उनका डांस स्टाइल से लेकर बोलने तक का अंदाज सबको रेखा कापी करती हैं। वो आज तक अमिताभ बच्चन को भूल नहीं पाईं। हालांकि अमिताभ बच्चन सब कुछ भूलकर अपनी फैमिली के साथ काफी खुश हैं।

22 जनवरी साल 1980 में रेखा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की पत्नी और अपने करीबी दोस्त नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र भी पहनकर पहुंची तो उन्हें देखकर चारों ओर हड़कंप मच गया। हर किसी को यही लगा कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने शादी कर ली है। लेकिन कई अफवाहों के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था,उस शाम वो सीधे शूटिंग के सेट से शादी में पहुंची थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वो उसे उतारना भूल गईं।

अमिताभ बच्चन के लिए रेखा की दीवानगी जगजाहिर है और खुद रेखा ने भी कभी इस बात से इंकार नहीं किया। लेकिन रेखा ने कभी ये भी नहीं कहा कि अमिताभ उनसे प्यार करते थे। एक बार रेखा ने कहा था कि किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं। मैं तो दूसरी औरत हूं न। जया पर भी बिना निशाना साधते हुए कहा था कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है। कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीच कैसे रह सकता है जब वह जानता है कि वह दूसरे से प्यार करता है।

रेखा ने कहा था कि मैं उस शख्स को कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाई। ये एहसास सबसे बुरा था। मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी। मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास कतई मंजूर नहीं था। हमारे बीच प्‍यार है, सो है! कोई इसके बारे में क्या सोचता है, मुझे उसकी परवाह नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular