Wednesday, April 23, 2025
HomeInterviewKrushna Abhishek: मामा गोविंदा (Govinda) को याद कर रो पड़े कृष्णा अभिषेक...

Krushna Abhishek: मामा गोविंदा (Govinda) को याद कर रो पड़े कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

Krushna Abhishek: द कपिल शर्मा शो में कभी सपना बनकर तो कभी किसी अन्य किरदार में आकर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) लोगों को गुदगुदाते हैं। वो अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) जाने-माने अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं। लेकिन दोनों के बीच एक लंबे वक्त से अनबन चल रही है। दोनों एक दूसरे का सामने आने से बचते हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मामा गोविंदा (Govinda) को याद कर रो पड़े।

Krushna Abhishek: द कपिल शर्मा शो में कभी सपना बनकर तो कभी किसी अन्य किरदार में आकर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) लोगों को गुदगुदाते हैं। वो अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) जाने-माने अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं। लेकिन दोनों के बीच एक लंबे वक्त से अनबन चल रही है। दोनों एक दूसरे का सामने आने से बचते हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मामा गोविंदा (Govinda) को याद कर रो पड़े।

हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मनीष पॉल के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मामा गोविंदा (Govinda) के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर सामने रखा। कृष्णा ने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मोड़कर पेश किया जाता है। मनीष पॉल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो ऐसा नहीं करेंगे। कृष्णा उनसे जो कुछ भी कहेंगे, उसमें से कुछ भी कट करके पेश नहीं किया जायेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

गोविंदा (Govinda) को याद करते हुए कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कहा  “चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं। मैं हमेशा ही आपको मिस करता हूं। आप कभी भी इन चीजों पर मत जाना कि मीडिया में क्या आया है और क्या लिखा है। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें। मैं आपको बहुत मिस करता हूं और मुझे पता है कि आप भी हमें याद करते होंगे।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular