कोलकाता : टॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्राबंती चटर्जी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। श्राबंती चटर्जी अब तीसरी शादी के बाद भी अपने पति को तलाक लेने जा रही है। अपने पति रोशन सिंह के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आपको बता दें कि इससे पहले श्राबंती चटर्जी दो और शादियां कर चुकी हैं और वो दोनों शादियां भी उनकी सफल नहीं हो पाई। इससे पहले साल 2003 में श्राबंती ने फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से शादी की थी। लेकिन साल 2016 में राजीव से उनका तलाक हो गया। इसके बाद श्राबंती ने साल 2016 में मॉडल कृष्ण व्रज से शादी की, लेकिन ये शादी भी सिर्फ 1 साल तक ही चली और 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। फिर श्राबंती ने साल 2019 में रोशन सिंह से शादी की थी।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रोशन सिंह ने मीडिया को बताया कि श्राबंती चटर्जी उनका अपने दोस्तों के सामने मजाक उड़ाती है। श्राबंती अपने दोस्तों से कहती हैं कि रोशन बहुत मोटे हैं। पेट बाहर निकला हुआ है इसलिये सेक्स भी नहीं कर पाते हैं। रोशन को उन्होंने नार्मद का करार दे दिया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
श्राबंती चटर्जी ने साल 1997 में बंगाली फिल्म ‘मायार बंधोन’ से डेब्यू किया था। बीते दिनों वो फिल्म लॉकडाउन में नजर आयी थीं।