Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे (Kangana Ranaut Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने अपने बर्थडे के मौके पर आखिर ऐसा कर डाला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
कंगना रनौत के वीडियो मैसेज ने जीता दिल (Kangana Ranaut Birthday)
अपने बर्थडे के खास मौके पर कंगना रनौत ने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना ग्रीन और पर्पल कलर की रेशमी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कानों में हैवी झूमके और गले में हैवी नेकलेस पहना हुआ है। इसके साथ ही माथे पर बिंदी लगाई हुई है। इंडियन लुक में कंगना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। वीडियो में कंगना ने अपने मम्मी और पापा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन पर मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी मां अंबिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया, मेरे सारे गुरू श्री सद्गुरु जी, मेरे सारे चाहने वाले, मेरे प्रशंसक, शुभचिंतक, परिवार-दोस्त, जो मेरे साथ काम करते हैं, मेरी मदद करते हैं। जिनकी वजह से मैं आज जो बन पाई हूं, उन सबका मैं आभार व्यक्त करती हूं।
https://www.instagram.com/reel/CqHi4EuuqaC/?utm_source=ig_web_copy_link
आलोचकों ने मुझे लड़ना सिखाया
वीडियो में कंगना ने आगे कहा कि मैं उन सबका भी आभार व्यक्त करती हूं, जो मेरे निंदक हैं, आलोचनाएं करते हैं, मेरे शत्रु हैं। उन्होंने मुझे कभी आलस नहीं आने दिया। कभी मुझे सफल महसूस नहीं होने दिया। हमेशा लड़ना सिखाया। यह सिखाया कि किस तरह से आगे बढ़ते रहना है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। मैं लाभ और हानि से उठकर हर किसी के बारे में अच्छा करने की सोचती हूं। इसके चलते अगर मैंने कुछ कहा हो, किसी को ठेस पहुंची हो या किसी का मन दुखा हो तो मैं माफी चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरा जीवन बहुत ही सौभाग्यशाली है और मेरे दिल में किसी के लिए कोई बैर नहीं है। मुझ से किसी को दुख हुआ हो ठेस लगी हो मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। मेरे दिल में सभी के लिए केवल स्नेह, सुविचार है, दुर्भावना नहीं है। जय श्री कृष्ण।
View this post on Instagram
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बर्थडे के अवसर पर मेरे दिल से निकला संदेश।