Amitabh Bachchan-Rekha: आज से 47 साल पहले रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी पहली बार दो अनजाने फिल्म में नजर आयी थी। इसके बाद साल 1981 में फिल्म सिलसिला में दोनों की जोड़ी को साथ में आखिरी बार दर्शकों ने बड़े पर्दे पर देखा था। दोनों की दीवानगी आज भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलती है। भले ही अमिताभ बच्चन-रेखा (Amitabh Bachchan-Rekha) की प्रेम कहानी अधूरी रह गई लेकिन हमेशा के लिए अमर हो गई।
रेखा पर गुस्सा हो गए थे अमिताभ (Amitabh Bachchan-Rekha)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अब 80 साल के हो गए हैं लेकिन वो वक्त के बिल्कुल पाबंद हैं। वो सही वक्त पर शूटिंग सेट पर पहुंच जाते हैं। बिग बी पहले से ही टाइम के बिल्कुल पक्के थे। लेकिन दूसरे एक्टर बिल्कुल टाइम का ख्याल नहीं रखते थे। अक्सर देर से सेट पर पहुंचते थे। उनमें से एक रेखा (Rekha) भी थीं। रेखा भी अक्सर सेट पर देर से पहुंचती थीं। रेखा (Rekha) की इस आदत से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गुस्सा हो गए थे।
दो अनजाने में दोनों पहली बार साथ आए थे
पहली बार रेखा (Rekha) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म दो अनजाने में काम कर रही थीं। उस दौरान रेखा की आदत अमिताभ को काफी खराब लगती हैं। वह आदत थी उनकी लेट-तलीफी, फिल्म के सेट पर अमिताभ जहां वक्त से पहुंच जाते थे, वहीं रेखा अक्सर लेट ही आती थीं। ये सिलसिला बहुत दिनों तक चलता रहा। अमिताभ को रेखा की ये आदत थोड़ी भी पसंद नहीं आती थी। लेकिन एक दिन उनका सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने रेखा को लेट आने पर बुरी तरह से बिगड़ गए थे। अमिताभ की हिदायत पर थोड़ी देर के लिए रेखा हैरान रह गईं वो उनका मुंह देखती रह गईं। लेकिन थोड़ी के बाद उन्हें एहसास हुआ कि अमिताभ बच्चन ने जो कहा वो बिल्कुल सही कहा है। इसके बाद से रेखा ने अपनी इस आदत को बदल डाला था।
https://www.instagram.com/p/CYwXqwLsxzo/?utm_source=ig_web_copy_link
Uorfi Kangana War : उर्फी जावेद ने कंगना रनौत से लिया पंगा दोनों में हुई अनबन
https://bollywoodupdates.in/news/14787