Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodजाने-माने संगीतकार निर्मल मुखर्जी का हुआ निधन

जाने-माने संगीतकार निर्मल मुखर्जी का हुआ निधन

Nirmal Mukherjee: हिंदी सिनेमा जगत में बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने संगीतकार निर्मल मुखर्जी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक होने के बाद निर्मल मुखर्जी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया। निर्मल मुखर्जी 72 साल के थे।

Nirmal Mukherjee: हिंदी सिनेमा जगत में बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने संगीतकार निर्मल मुखर्जी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक होने के बाद निर्मल मुखर्जी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया। निर्मल मुखर्जी 72 साल के थे।

निर्मल मुखर्जी के निधन से पूरे हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि मात्र 10 साल की छोटी उम्र से ही निर्मल मुखर्जी ने संगीत की दुनिया में अपना योगदान देना शुरु कर दिया था। जब निर्मल मुखर्जी 10 साल के थे तभी से उन्होंने संगीतकार राजेश रोशन के साथ सहायक के तौर पर काम करना शुरु कर दिया था। निर्मल मुखर्जी ने राजेश रोशन के अलावा अपने करियर में  पंचमदा, अनु मलिक, कल्याणजी-आनंदजी, जतिन-ललित और विशाल-शेखर जैसे नए और पुराने कई संगीतकारों के साथ काम किया था।

संगीतकार निर्मल मुखर्जी हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मालवणी और मराठी भाषा बोलना भी बखूबी जानते थे। निर्मल मुखर्जी को कई संगीत वाद्य यंत्र बजाना आता था। कांगो, बोंगो, दारबुका, तुम्बा और डी-जेम्बे जैसे सभी यंत्रों को बजाने में माहिर थे। हिंदी फिल्मों के अलावा वो मराठी फिल्मों में भी संगीत दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular