Rambha Accident: 90 के दशक में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा (Rambha) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। कनाड़ा में रंभा का कार एक्सीडेंट (Rambha Accident) हो गया है। इस एक्सीडेंट के वक्त कार में रंभा के अलावा उनके बच्चे और बच्चों की नैनी भी सवार थी। इस एक्सीडेंट में शुक्र ये रहा कि सभी को हल्की चोट आयी और वो खतरे से बाहर हैं। लेकिन रंभा की बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। रंभा ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनकी बेटी के लिए दुआ करें।
रंभा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डॉक्टर्स उनकी बेटी साशा का ट्रीटमेंट करते दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ रंभा ने कैप्शन में लिखा, स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! कार में बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। #pray #celebrity #accident.’
View this post on Instagram
रंभा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस रंभा की बेटी साशा की जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि रंभा बंधन, जुड़वा, जंग, कहर और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ‘दुकान’ थी, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी। रंभा हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।
View this post on Instagram