Salman Khan Security: लॉरेंस विश्रोई गैंग के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की सुरक्षा (Salman Khan Security) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब महाराष्ट्र सरकार सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी प्रदान करेगी।
View this post on Instagram
सलमान खान को पहले से ही मुंबई पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा में और अधिक इजाफा किया गया है। 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ सलमान खान की सुरक्षा में और अधिक बढ़ा दिए गए हैं। अब सलमान के साथ 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे। हथियारों के साथ 4 सिक्योरिटी पर्सनल 24 घंटे उनके साथ रहेंगे। सलमान खान को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। बता दें कि सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। अब उनकी सुरक्षा में तीन जवान मौजूद रहेंगे। अनुपम खेर की मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब रिलीज हुई थी, तब उन्हें धमकी मिली थी। जबकि अक्षय कुमार को उनकी नागरिकता के लिए सोशल मीडिया पर धमकियां मिलती हैं।
इसी साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी लॉरेंस विश्रोई गैंग के द्वारा ही की गई थी। जोधपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान लॉरेंस विश्रोई ने सलमान खान को धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। उसका कहना है कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और सलमान खान ने उसकी हत्या कर बिश्नोइयों को उकसाया है।
इसी साल जून में सलमान खान के पिता सलीम खान को सुबह टहलते वक्त एक धमकी भरा खत मिला था। जिसमें साफ-साफ लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान और सलीम खान की हत्या की जायेगी।