Sunil Grover:मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हार्ट सर्जरी जनवरी में हुई थी। ये खबर सामने आते ही सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के फैंस दुखी हो गए थे। अब सर्जरी के कई महीनों के बाद स्वस्थ होकर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) काम पर वापस लौटे हैं। आइये जानते हैं हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जिंदगी कितनी बदली है।
View this post on Instagram
हाल ही में एक मीडिया चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने बताया कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी में कितने बदलाव आए हैं। वो अब कितना आराम महसूस कर रहे हैं। उनके दिल ने फिर से धड़कना शुरु कर दिया है। सुनील ने बताया कि मुझे कोविड हो गया था। मुझमें कोविड के लक्षण पाए गए थे। बाद में मुझे बेचैनी होने लगी तो मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया। इसके लिए मुझे एडवांस चेकअप लेना पड़ा क्योंकि डॉक्टर को मेरे हार्ट को लेकर इश्यू लग रहा था। इसके बाद मेरी हार्ट सर्जरी हुई जो भी मेरे लिए अच्छा था वो हुआ।
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) बोले कि मेरा दिल वापस धड़क रहा है और मुझे सांस लेने में और ज्यादा मजा आ रहा है। मैं ज्यादा हेल्दी और एनर्जेटिक फील कर रहा हूं। मैं अब ज्यादा अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। अब मैं बहुत स्वीट हो गया हूं। मन करता है सबकी इज्जत करूं। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारें में खुलासा करते हुए कहा कि यहां किसी को किसी की चिंता नहीं है। लोग यूं ही कैमरे के सामने स्माइल करते हैं लेकिन उनकी सच्चाई कुछ और ही होती है। कोई किसी का आभार नहीं व्यक्त करता है। साथ ही कॉमेडियन ने अपने फैंस से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है। हाल ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लैक आउट की शूटिंग पूरी की है।