Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) बीते दिनों ही डेंगू से ग्रसित हो गए थे। डेंगू होने के कारण सलमान खान की फिल्म की शूटिंग और बिग बॉस शो की शूटिंग भी रोक दी गई थी। उनकी अनुपस्थिति में करण जौहर बिग बॉस शो को होस्ट कर रहे थे। हालांकि अब सलमान खान (Salman Khan) पहले की तरह बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं और बिल्कुल फिट भी हो गए हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में भाई दूज के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। इस लुक में सलमान खान (Salman Khan) का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी भाई दूज”। सलमान खान के इस शर्टलेस अवतार पर फैंस अपना दिल लूटा रहे हैं।
उनकी तस्वीर पर फैंस के कॉमेंट की बौछार हो रही है। एक फैन ने लिखा, “इस उम्र में कोई इस तरह का हॉट कैसे दिख सकता है।“ एक अन्य यूजर ने लिखा “सलमान पूरे भारत के भाई हैं।“ ये तो पूरा हिन्दुस्तान जानता है कि सलमान खान जब शर्टलेस होते हैं तो वो लोगों का दिल लुट लेते हैं।
अब सलमान डेंगू से ठीक हो गए हैं, तो ऐसे में माना जा रहा है कि वो जल्द ही बिग बॉस को होस्ट करेंगे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास पूजा हेगड़े और शहनाज कौर गिल के साथ “किसी का भाई किसी का जान” में जो कि अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं सलमान की एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी साल 2023 में रिलीज होगी। वहीं उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 भी अगले साल ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।