Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आए दिन कोई पुराना दिलचस्प किस्सा शेयर करते रहते हैं। केबीसी के मंच पर केवल क्विज गेम ही नहीं खेला जाता है बल्कि बिग बी बातों-बातों में अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। अपने स्कूल टाइम से लेकर फिल्मों के शूटिंग मोमेंट हर किस्से को बिग बी शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वो किस्सा सुनाया जब उन्हें ऊंट ने लात मार दी थी। जब पंजाब के जालंधर के एक पशु चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता हॉटसीट पर बैठे थे, तो उन्होंने बिग बी को अपने जानवरों के बारे में अपने ज्ञान से प्रभावित कर दिया। रोहित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गाय की आवाज के मॉड्यूलेशन पर शोध किया है और ऊंटनी के दूध के लाभों के बारे में भी बताया।
बिग बी ने रोहित गुप्ता की बात सुनने के बाद अपनी एक फिल्म के बारें में जिक्र किया। बिग बी ने बताया कि साल 2007 में वो एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ (Eklavya: The Royal Guard) की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके साथ एक हादसा हो गया था। एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें ऊंटों के झुंड में कूदना पड़ा था। उन्होंने बताया कि, उस वक्त करीब 30-40 ऊंट दौड़ रहे थे जब वह उनके झुंड में कूदे तो एक ऊंट ने उनके सिर पर लात मार दी थी। इस दौरान उन्हें सिर पर चोट लग गई थी।
बाद में डॉ रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी बिग बी की बहुत बड़ी फैन है। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं हॉटसीट पर देरी से बैठूं और जब मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा कि वे अमिताभ बच्चन को और ज्यादा समय तक देखना चाहती हैं। ये सुनकर बिग बी शर्म से लाल हो गए।