Amitabh Bachchan:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। वो इंडस्ट्री के बेमिसाल एक्टर हैं जिनकी कोई मिसाल नहीं है। फैंस तो उनके दीवाने ही हैं साथ ही उनके को-स्टार्स के साथ भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के काफी अच्छे संबंध हैं। हेमा मालिनी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारें में कहना है कि मैंने अमिताभ के साथ कई फिल्में की हैं और वह एक बेहतरीन को-स्टार हैं। वो अमिताभ को दो अलग-अलग रूपों में याद करती हैं, पहला तो वह बहुत शांत और कम बोलते थे। अमिताभ सेट पर आने पर हमेशा तैयार रहते थे। उनके साथ काम करना बहुत आसान था। दूसरी ओर वह कई बार बहुत गंभीर हो जाते थे। कितनी बार वह सेट पर हल्के फुल्के मूड में भी रहते थे। हेमा मालिनी कहती हैं कि अमिताभ मनमोहन देसाई के साथ हमेशा बिंदास मूड में रहते थे।
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती काफी गहरी रही। लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया जब दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे। दोनों की बीच दोस्ती में दरार एक एक्ट्रेस की वजह से आ गई थी। एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी’ में इस बात का खुलासा किया गया है। उन्होंने किताब में लिखा है जीनत अमान और रेखा उनके बीच दरार की वजह थीं। काला पत्थर के दौरान, एक अभिनेत्री उनके साथ बहुत घुलने-मिलने की वजह से चर्चाओं में थीं। वह उनसे मिलने आती थीं और वहीं अभिनेत्री ‘दोस्ताना’ के समय में आती थीं।
अमिताभ बच्चन जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे पति भी हैं। हाल ही में जया बच्चन केबीसी के मंच पर पहुंची थी। इस दौरान जया बच्चन ने बताया था कि जब अमिताभ किसी के काम से प्रभावित होते हैं तो उसे फूल या चिट्ठी भेजते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी नहीं भेजा। इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि अब ये कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं रहा।