Kangana Ranaut:बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने जिदंगी से जुड़े खास पलों की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में दशहरे के मौके पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर अस्त्र-शस्त्र की पूजा की थी।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मौके की तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज घर पर शस्त्र पूजा की कुछ तस्वीरें। धर्म से आप चाहे जो भी हों लेकिन जो कर्म से क्षत्रिय हैं उनको आज विजय दशमी पर यही संदेश देना चाहेंगे। विजयी भव।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस तस्वीर को जहां उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोलर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने लिखा, आप किस कर्म के आधार पर अपने आप को क्षत्रिय कह रही हैं। फिल्मों में छोटे कपड़े पहनना, क्या यही क्षत्रिय होना सिखाता है। वहीं दूसरे ने लिखा, शस्त्र का प्रसार नहीं गरीबों को वस्त्र पहुंचाओ। युद्ध का उद्घोष नहीं शांति का पाठ पढ़ाओ। इतिहास में हत्यारों के नहीं शांति दूतों के नाम दर्ज होते हैं।
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति को लेकर कहा कि ‘मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। मैं फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं। मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं। मैं राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अच्छी फिल्म बनाऊंगी।