Kajol: देश में चारों ओर नवरात्रि की धूम है। पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है। चारों ओर बड़े-बड़े पूजा पंडाल सजे हुए है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हर साल की तरह काजोल (Kajol) के घर में पूजा का आयोजन किया गया है। इस पूजा में इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं। अब पूजा पंडाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल उंगली दिखाकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को डांट लगाती दिख रही हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी आशीर्वाद लेने पंडाल में आयी हैं। वहां कालोज (Kajol) उन्हें मास्क में देखकर चिल्लाकर बोलती हैं- मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो। काजोल की ये बात सुनकर जया बच्चन को हंसी आ गई।
इसके अलावा भी कुछ और वीडियो सामने आए हैं। किसी वीडियो में तनीषा मुखर्जी दिखाई दे रही हैं। किसी में काजोल का बेटा युग लोगों को भोज परोसता दिखाई दे रहा है। किसी में अयान मुखर्जी माता के दरबार में दिखाई दे रहे हैं। किसी में तनीषा मुखर्जी दिखाई दे रही हैं। काजोल ने जया बच्चन, मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी, रानी मुखर्जी, मौनी रॉय, अयान मुखर्जी समेत अन्य के साथ एक ग्रूप फोटो भी क्लिक करवाई।