Rajesh Khanna Stardom:हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 1-2 नहीं बल्कि बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी और बने इंंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार। उनका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था।आलम कुछ इस कदर था कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कार जिस रास्ते से निकलती थी वहां की धूल लड़कियां अपनी मांग पर लगा लिया करती थीं। कहते हैं कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कार को भी लड़कियां चूम कर लाल कर दिया करती थीं। आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ एक किस्से के बारें में आपको बताने जा रहे हैं।
एक बार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बीमार हो गए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था। जैसे ही ये खबर बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स को लगी तो उन्होंने बिना देर किए उस अस्पताल के कई कमरे बुक कर लिए थे जहां राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भर्ती थे। दरअसल बात ये थी फिल्ममेकर्स चाहते थे कि वे राजेश खन्ना के ठीक होते ही उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन कर लें। उस दौर में फिल्ममेकर्स में ये होड़ मची रहती थीं कि कौन राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को अपनी फिल्म में पहले साइन करेगा।
उनकी मशहूर फिल्मों में ‘आनंद’ (Anand), ‘आराधना’ (Aaradhana), ‘कटी पंतग’ (Kati Patang), ‘रोटी’ (Roti) और ‘अमर प्रेम’ (Amar Prem) जैसी कई फिल्में शामिल हैं। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फीमेल फैन फ्लोइंग ज्यादा थीं। लेकिन करोड़ों लड़कियों का दिल तोड़ कर उन्होंने खुद से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया के साथ शादी रचा ली थी।