Bawarchi: ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बावर्ची’ (Bawarchi) को आज भी लोग याद करते हैं। 50 साल पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) मुख्य भूमिका में थे। आज ऋषिकेश मुखर्जी की बर्थ एनिवर्सी है ऐसे में हम फिल्म ‘बावर्ची’ (Bawarchi) से जुड़ा एक किस्सा आपको बताने जा रहे हैं-
फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बहुत ही शानदार अभिनय किया था। वो दौर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का दौर था। उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। फिल्म में उनके साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan) लीड रोल में थी। जिस वक्त फिल्म ‘बावर्ची’ (Bawarchi) की शूटिंग हो रही थी। उस वक्त जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी की शुरुआत हो चुकी थी। फिल्म के सेट से जया बच्चन अक्सर अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए चली जाती थीं। लेकिन ये बात राजेश खन्ना को पसंद नहीं थी। एक दिन उन्होंने जया बच्चन से कह दिया कि तुम उस मनहूस के पीछे क्यों अपना वक्त बर्बाद कर रही हो। उसका कुछ नहीं होगा। ये बात सुनकर जया आग बबूला हो गईं। अमिताभ बच्चन की बुराई जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं आयी। जया ने राजेश खन्ना को गुस्से में कह दिया कि ‘एक दिन जमाना देखेगा कि ये इंसान कितना बड़ा स्टार बनेगा और आपका स्टारडम लंबे समय तक नहीं रहेगा’।
जया बच्चन की ये बात सही साबित हो गई अमिताभ बच्चन सदी के महानायक बन गए। राजेश खन्ना का स्टारडम धीरे-धीरे खत्म होने लगा था। फिल्म जंजीर की सफलता ने अमिताभ बच्चन को रातों रात स्टार बना दिया था। वहीं राजेश खन्ना चार्म धीरे-धीरे कम होने लगा था। इसके पीछे वजह थी कि राजेश खन्ना ने उस दौर में कई बेहतरीन फिल्मों को ठुकरा दिया था जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ा।