Thank God:फैंस के इंतजार को पूरा करते हुए अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म थैंकगॉड (Thank God) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म थैंकगॉड (Thank God) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
फिल्म में सिंघम अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं, जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर व्यक्तुि की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं। वही इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं। जबकि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। नोरा फतेही का भी फिल्म धमाकेदार आइटम नंबर देखने को मिलेगा।
3 मिनट 7 सैकेंड के थैंकगॉड (Thank God) की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ होती है, जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं। आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मौत हुई है, बल्कि कहीं बीच में अटके हुए हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी की शुरुआत यहीं से होती है। थैंकगॉड (Thank God) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।