Friday, November 22, 2024
HomeBollywoodBharat Bhushan: पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे भरत भूषण (Bharat...

Bharat Bhushan: पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे भरत भूषण (Bharat Bhushan)

Bharat Bhushan:भरत भूषण (Bharat Bhushan) अपने दौर के सुपरस्टार्स रहे। उन्होंने अपने दौर में हिंदी सिनेमा जगत में बहुत सी मशहूर फिल्मों में काम किया। जब भरत भूषण (Bharat Bhushan) मुंबई में फिल्मों में काम करने के लिए तमन्ना लेकर आए थे तब वो अपने साथ एक सिफारिश लेटर लेकर आए थे। 

Bharat Bhushan:भरत भूषण (Bharat Bhushan) अपने दौर के सुपरस्टार्स रहे। उन्होंने अपने दौर में हिंदी सिनेमा जगत में बहुत सी मशहूर फिल्मों में काम किया। जब भरत भूषण (Bharat Bhushan) मुंबई में फिल्मों में काम करने के लिए तमन्ना लेकर आए थे तब वो अपने साथ एक सिफारिश लेटर लेकर आए थे।

भारत भूषण को फिल्म डायरेक्टर रामेश्वर शर्मा ने अपनी फिल्म ‘भक्त कबीर’ में काशी नरेश का रोल ऑफर किया था। इस रोल को करने के बाद भारत भूषण चर्चाओं में आ गए थे और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे – भाईचारा, सावन, साल जन्माष्टमी, बैजू बावरा, मिर्जा गालिब जैसी कई फिल्मों में काम किए थे। उस दौर में भरत भूषण (Bharat Bhushan) सुपरस्टार बन गए थे। उनके पास ना दौलत की कमी थी और ना ही शोहरत की।

लेकिन एक गलत फैसले ने भरत भूषण (Bharat Bhushan) की पूरी जिंदगी ही बदल डाली। भरत भूषण (Bharat Bhushan) के भाई ने उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर बनने की सलाह दे डाली। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने  ‘बसंत बहार’ और ‘बरसात की रात’ जैसी चर्चित और सुपरहिट फ़िल्में भी बनाई थीं। लेकिन इसके बाद उनकी प्रोडेक्शन में बनी फिल्में फ्लॉप होने लगी। धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होने लगी।

हालात ये हो गए कि भरत भूषण (Bharat Bhushan) अपनी कार तक बेचनी पड़ी और बस में सफर करना पड़ता था। वो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए। तंगहाली हालत में साल 1992 में भरत भूषण (Bharat Bhushan) का निधन हो गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular