Friday, November 22, 2024
HomeBollywoodAlia Ranbir Wedding : आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Wedding) को...

Alia Ranbir Wedding : आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Wedding) को लेकर नीतू कपूर ने कहा, अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है कि शादी कहां होगी

Alia Ranbir Wedding : इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है। हर दिन दोनों की शादी की नई-नई अपडेट सामने आती रहती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाचा रॉबिन भट्ट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी होने वाली है। जब नीतू कपूर से मीडिया ने इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Wedding) अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है कि शादी कहां होगी।

Alia Ranbir Wedding : इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है। हर दिन दोनों की शादी की नई-नई अपडेट सामने आती रहती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाचा रॉबिन भट्ट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी होने वाली है। जब नीतू कपूर से मीडिया ने इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Wedding) अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है कि शादी कहां होगी।

नीतू कपूर ने कहा कि शादी की खबरें मैंने भी सुनी है, लेकिन मुझे खुद पता नहीं कि शादी कब हुई । दो साल से शादी की खबरें मैं भी सुन ही रही हूं। दो साल से शादी का वेन्यू चेंज हो रहा है। कभी राजस्थान तो कभी कहीं और लेकिन अब सोच रहे हैं कि आर के हाउस में शादी हो। लेकिन, अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है कि शादी कहां होगी।

Alia Ranbir Wedding

उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे इतने मैच्योर हैं कि इसलिए आप उन्हें एडवाइज नही दे सकते हैं। उनसे बस अपने दिल की बात कह सकते हैं। रणबीर खुद बहुत ही समझदार है। यदि वह बेवकूफ होता तब मैं उसे समझाती। उसे पता है कि कब क्या करना है। मैं उसकी मां हूं। मैं चाहती हूं कि वह जल्द ही शादी कर ले। रणबीर और आलिया एक दूसरे के लिए ही बने हैं। लेकिन, वह अपने हिसाब से सही वक्त पर शादी करेगा।

मुझे खुद सुबह पता चलेगा कि शाम को शादी है। मैं तो इस सोशल मीडिया के ही खिलाफ हूं। मेरा मानना है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा पर एक्टिव रहने से एक्टर्स अपना चार्म खो देते हैं। कुछ चीजें सिनेमा के पर्दे पर ही देखने में अच्छी लगती है। आप सोशल मीडिया पर ही एक्टिंग करते रहेंगे तो फिल्मों में लोग आप को क्यों देखने आएंगे?

 

RELATED ARTICLES

Most Popular