स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक अनुपमा जब से शुरु हुआ दर्शकों का सबसे पंसदीदा शो बना हुआ है। टीआरपी की लिस्ट में भी अनुपमा हमेशा नंबर वन पर आता है। शो में जबसे अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है, तब से कहानी और भी अधिक दिलचस्प हो गई है। बीते 26 सालों से अनुज अनुपमा से प्यार करता है लेकिन कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था।
अनुज ने शाह परिवार के सामने ये कुबूल लिया है कि वो अनुपमा से प्यार करता है। लेकिन अनुपमा चाहती है कि अनुज बस उसका दोस्त बनकर ही रहे। इसलिये अनुपमा ने अनुज की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।
लेकिन बा अब चाहती है कि अनुपमा किसी भी तरह से उन लोगों की लाइफ से बाहर हो जाये। इसलिये तो दिवाली की पार्टी पर बा अनुज से अनुपमा को सिंदूर लगाने को कहती है।
View this post on Instagram
अब तो ऐसा लग रहा है जैसे दर्शकों की मन्नते पूरी हो गई हैं। दर्शक एक लंबे वक्त से यही चाह रहे थे कि अनुज और अनुपमा की शादी हो जाये। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा की शादी से लेकर सुहागरात तक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
लेकिन ये तस्वीरें एडिट की गई हैं। शायद शो में दर्शकों को ये सीन देखने के लिये अभी इंतजार करना पड़ेगा।