Sanjeev Hema : संजीव कुमार (Sanjeev kumar) अपने जमाने के मशहूर अभिनेता थे। उनकी दमदार एक्टिंग के मुरीद आज भी लोग हैं। संजीव कुमार ने सिल्वर स्क्रीन पर हर तरह के किरदार निभाये। 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले संजीव कुमार ने मात्र 45 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। संजीव कुमार की फिल्मों के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही। उस वक्त संजीव कुमार (Sanjeev kumar) और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार के किस्से काफी मशहूर थे। लेकिन संजीव कुमार की एक शर्त की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी।
दोनों का रिश्ता टूटने की वजह शादी को लेकर बनाई गई एक शर्त रही। बताया जाता है कि फिल्म सीता और गीता के एक गाने हवा के साथ-साथ घटा के संग-संग की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार (Sanjeev kumar) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच करीबी बढ़ी थी। इस गाने की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से नीचे उतरते हुए दोनों के साथ एक छोटा सा हादसा हो गया था। संजीव और हेमा दोनों को ही अपने से ज्यादा उस वक्त एक दूसरे की चिंता थी। कहा जाता है उसी वक्त से दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार महसूस होने लगा था। हेमा के लिए तो संजीव की मां ने भी इजाजत दे डाली थी। हेमा अपने सिर पर पल्लू रखकर संजीव कुमार की मां के पैर छूती थीं।
View this post on Instagram
हेमा मालिनी ने साल 1991 में दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि संजीव को एक विनम्र पत्नी चाहिए थीं, जो वो कभी नहीं हो सकतीं। उन्हें एक ऐसी पत्नी की चाहत थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करती। संजीव कुमार अपनी मां शांताबेन के संग ढेर सारे मिठाई के डिब्बों को लेकर हेमा मालिनी के घर रिश्ता लेकर गये थे। वहीं हेमा की मां भी उनसे मिलकर बहुत खुश थीं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी थी। हेमा की मां जया चक्रवर्ती का कहना था, मुझे खुशी है कि आप मेरी बेटी हेमा को अपनी बहू के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार हैं लेकिन मेरी शर्त है कि वह शादी के बाद भी अपने करियर को यूं ही जारी रखेगी। यही वजह थी कि दोनों का रिश्ता टूट गया क्योंकि संजीव कुमार नहीं चाहते थे कि शादी के बाद हेमा फिल्मों में काम करें।
संजीव कुमार, हेमा मालिनी बेपनाह मोहब्बत करते थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित भी संजीव कुमार से बहुत प्यार करती थीं लेकिन संजीव कुमार ने उनके प्यार को स्वीकार नहीं किया। वो हेमा मालिनी की यादों में ही आजीवन कुंवारे रहे।