Shahrukh khan : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh khan) एक लंबे वक्त से अपनी फिल्मों से दर्शकों का एंटरटेन किया है। फैंस उनकी एक्टिंग, उनका स्टाइल, उनके बॉडी लग्वैंज हर कुछ के दीवाने हैं। शाहरुख खान का स्टारडम कुछ इस कदर है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि किंग खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने कदम रखने जा रहे हैं। एक साल पहले शाहरुख खान ने ओटीटी डेब्यू की एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था, लेकिन अब वो सही वक्त आ चुका है जब किंग खान फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे। खबरें हैं कि शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने को तैयार हैं।
Shahrukh khan
Kuch kuch hone wala hai, OTT ki duniya mein. pic.twitter.com/VpNmkGUUzM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2022
हाल ही में शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शाहरुख अपना Thumbd Up दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ शाहरुख ने लिखा है, कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में। शाहरुख खान का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
आर्यन खान जब ड्रग्स केस में फंस गये थे तब शाहरुख खान ने इस प्रोजेक्ट को पोस्टपोन कर दिया था। लेकिन अब सब कुछ सही है, तो ऐसे में शाहरुख फिर से अपने कामों में लग गये हैं। कहा जा रहा है कि आर्यन खान जल्द ही ओटीटी में डेब्यू करने वाले हैं। लेकिन आर्यन एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग भी जारी है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।