Saif Ali Khan : मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म व्रिकम वेधा (VIKRAM VEDHA) से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। बीते दिनों फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब खुद ऋतिक ने सैफ अली खान का फर्स्ट लुक जारी किया है। वहीं सैफ की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर उनके ये लुक देखकर दीवानी हो गई हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर बड़ा ही दिलचस्प तरीके से रिएक्शन दिया है।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सैफ अली खान का ‘विक्रम वेधा’ से फर्स्ट लुक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘विक्रम’। इसके साथ ऋतिक ने सैफ की तारीफ में लिखा ‘एक बेहतरीन एक्टर और सहकर्मी के साथ काम करना, जिसकी मैंने सालों से तारीफ की है, एक ऐसा अनुभव होने जा रहा है, जिसमें मैं संजो कर रखूंगा। इंतजार नहीं कर सकता!’
तस्वीर में सैफ अली खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए हैं। उनके हाथ में घड़ी और आंखों पर चश्मा है। सॉल्ट एंड पेप्पर बियर्ड के साथ सैफ इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। सैफ का ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। वहीं सैफ की पत्नी करीना कपूर भी उनके इस लुक की दीवानी हो गई हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने सैफ की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘पति पहले से भी ज्यादा हॉट लग रहे हैं। मैं इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकती।’
बता दें कि विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल्स हैं। ऋतिक रोशन ने वेधा का और सैफ अली खान ने विक्रम का कैरेक्टर निभाया है। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।