बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन आइडल कपल माने जाते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शादी के इतने वक्त के बाद भी उनके प्यार की चमक देखने लायक है। अक्सर दोनों साथ में अपना क्वालिटी टाईम स्पेंड करते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने माना कि आम लोगों की तरह उन दोनों में भी लड़ाईयां होती हैं। ऐश और अभिषेक में भी किसी ना किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं।
अभिषेक ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर तय किया था कि वे लड़ाई में नहीं सोयेंगे। इसलिए वो लोग हर रात सोने से पहले माफी मांग लेते थे। अभिषेक का कहना था कि महिलाएं वैसे भी अपनी गलती नहीं मानती हैं। इसलिए अक्सर लड़ाईयों में वे ही माफी मांग लेते थे।