रमेश देव : हिंदी सिनेमा और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का निधन हो गया। हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। हाल ही में बीती 30 जनवरी को रमेश देव ने अपना 93वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। बर्थडे के तीन दिनों के बाद ही रमेश देव का निधन हो गया।
उनके बेटे आजिंक्य देव ने पिता रमेश देव (Ramesh Deo) के निधन की खबर साझा की है। रमेश देव ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीते दिनों ही रमेश देव जी अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने कहा था कि वह 100 साल जीयेंगे। वो लाइफ को लेकर बहुत पॉजिटिव थे।
View this post on Instagram
रमेश देव ने तकरीबन 450 फिल्मों में काम किया और 250 विज्ञापन में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया था। उन्होंने साल 1955 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हिंदी सिनेमा में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म आरती से उन्होंने अपना डेब्यू किया था।
रमेश देव की यादगार फिल्मों की बात करें तो उनमें आजाद देश के गुलाम, घराना, सोने पे सुहागा, गोरा, मिस्टर इंडिया, कुदरत का कानून, दिलजला, प्यार किया है प्यार करेंगे, इलज़ाम, पत्थर दिल, मैं आवारा हूं, तकदीर, श्रीमान श्रीमती, दौलत, अशान्ति, हथकड़ी, खुद्दार, दहशत, बॉम्बे एट नाइट, हीरालाल पन्नालाल, यही है जिंदगी, फकीरा, आखिरी दांव, सुनहरा संसार, ज़मीर, एक महल हो सपनों का, सलाखें, 36 घंटे, प्रेम नगर, गीता मेरा नाम, कोरा कागज, कसौटी, जैसे को तैसा, जमीन आसमान, जोरू का गुलाम, बंसी बिरजू, यह गुलिस्तां हमारा, हलचल, मेरे अपने, संजोग, बनफूल, आनन्द, दर्पण, खिलौना, जीवन मृत्यु, शिकार और सरस्वतीचन्द्र जैसी फिल्में शामिल हैं।
रमेश देव की पत्नी सीमा देव भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था। ‘वरदक्षिणा’ फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली।