Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodतापसी पन्नू : तापसी पन्नू की लूट लपेटा का ट्रेलर हुआ रिलीज

तापसी पन्नू : तापसी पन्नू की लूट लपेटा का ट्रेलर हुआ रिलीज

तापसी पन्नू : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपनी नई फिल्म को लेकर आने वाली है।  ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू इस साल की शुरुआत लूट लपेटा फिल्म से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी धमाकेदार लग रहा है।

तापसी पन्नू की लूप लपेटा इस दिन होगी रिलीज

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्म 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  ’50 लाख 50 मिनट ️ क्या सावी समय रहते सत्या को बचा सकती है? @tahirrajbhasin.. लूप लापेटा, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, @bhatiaaakash द्वारा निर्देशित, 4 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है। #लूपलापेटा..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

जमकर दिये हैं बोल्ड सीन

ट्रेलर की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू के इंटीमेंट सीन देखने को मिल रहे हैं। कुछ डायल़ॉग्स भी हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि तापसी और राज भसीन मुसीबतों में फंस गये हैं। हाल ही में लूप लपेटा के बारे में तापसी पन्नू ने लूट लपेटा को लेकर बताया कि ये एक अजीब कॉमेडी बताया। तापसी ने कहा कि लूप लपेटा भारतीय सिनेमा में अब तक पढ़ी या देखी गई सबसे विचित्र कॉमेडी में से एक है। यह खुशी की बात है कि ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है क्योंकि मैं चाहती हूं कि दर्शक (ओटीटी) इसे देखें।

RELATED ARTICLES

Most Popular