Tuesday, February 4, 2025
HomeBollywoodसलमान खान : इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं सलमान...

सलमान खान : इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं सलमान खान

सलमान खान : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान एक बार फिर से अपने इश्क, मोहब्बत को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं। यूं तो अब तक सलमान खान के  साथ कई हसीनाओं का नाम जुड़ चुका है लेकिन वो खुद को हमेशा सिंगल ही बताते आये हैं। अब सलमान का नाम हॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सामंथा लोकवुड के साथ जुड़ गया है।

क्या सही में समांथा लोकवुड को डेट कर रहे हैं सलमान खान

सामंथा लोकवुड के साथ सलमान खान के अफेयर के चर्चें बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन अब सामंथा ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि लोग बहुत ज्यादा बात करते हैं। मुझे यह भी लगता है कि कुछ ना होने पर भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं।  मैं सलमान से मिली हूं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं। इस बारे में कहने के लिए सिर्फ इतना ही है। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतने आइडिया मिलते कहां से हैं।

समांथा ने कहा मैं ऋतिक रोशन से भी मिली हूं

समांथा ने कहा कि मैं सलमान खान से मिली, मैं ऋतिक रोशन से मिली। लेकिन ऋतिक और मेरे बारें में तो किसी ने कुछ नहीं कहा। इसलिए मुझे नहीं पता कि यह खबरें आती कहां से आती हैं। समांथा ने कहा कि सलमान खान की सुल्तान फिल्म उनकी फेवरेट फिल्म है। वो उससे पहले 2-3 बार सलमान खान से मिल चुकी हैं। इसलिए वो सिर्फ सलमान को ही जानती थीं। सलमान खान की बर्थडे पार्टी में भी समांथा शामिल हुई थीं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular