ऋतिक रोशन : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के मौके पर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फैंस को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था अब फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
T-Series ने ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए
T-Series ने विक्रम वेधा फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फिल्म 30 सितंबर 2022 को वर्ल्डवाइड थियेटर्स में रिलीज की जायेगी।
‘VIKRAM VEDHA’: HRITHIK FIRST LOOK AS VEDHA… #FirstLook of #HrithikRoshan as #Vedha from #VikramVedha… Costars #SaifAliKhan and #RadhikaApte… Pushkar-Gayathri – who directed the original #Tamil film – direct this film. #VedhaFirstLook #HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/PDjpjDhFVA
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2022
ऋतिक का लुक विजय सेतुपती की तरह है
रिलीज किये गये इस लुक में ऋतिक रोशन काफी दमदार लग रहे हैं। दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर ब्लैक सनग्लासेज, कुर्ता, गले में काला धागा, बिखरे हुए बाल, चेहरे और छाती पर खून के धब्बे, फिल्म से ऋतिक का लुक विजय सेतुपती की तरह लग रहा है। वेधा के ऑर्जिनल वर्जन में विजय सेतुपती ने वेधा का रोल निभाया था। बता दें कि ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ ने विक्रम का किरदार निभाया है।
View this post on Instagram
दुबई और लखनऊ में हुई शूटिंग
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दुबई में हुई है। वहीं 19 दिनों की शूटिंग लखनऊ में भी की गई है। बता दें कि विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रिमेक है।