Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodनुसरत जहां : पहली बार दुनिया के सामने नुसरत जहां ने कुबूल...

नुसरत जहां : पहली बार दुनिया के सामने नुसरत जहां ने कुबूल किया कि वो यश दासगुप्ता से करती हैं प्यार

नुसरत जहां : बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। निखिल जैन से शादी टूटने और बंगाली एक्टर और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर नुसरत सुर्खियों में छाईं रहीं। बेटे के जन्म के बाद बर्थ सार्टिफिकेट में पिता की जगह यश दासगुप्ता के नाम से ये कंफर्म हो गया था कि नुसरत और यश रिलेशनशिप में हैं।

नुसरत जहां : बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। निखिल जैन से शादी टूटने और बंगाली एक्टर और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर नुसरत सुर्खियों में छाईं रहीं। बेटे के जन्म के बाद बर्थ सार्टिफिकेट में पिता की जगह यश दासगुप्ता के नाम से ये कंफर्म हो गया था कि नुसरत और यश रिलेशनशिप में हैं।

नुसरत जहां ने अपने और यश के रिश्ते को किया कुबूल

हाल ही में हुए एक चैट शो में नुसरत जहां ने अपनी जिदंगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं अकेली मां नहीं हूं मेरे बच्चे के पास एक सामान्य पिता और मां भी है। नुसरत जहां के चैट शो इश्क विद नुसरत में यश दासगुप्ता ने भी शिरकत की। नुसरत ने यश से पूछा, वह बताएं कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ। इस सवाल के जवाब में यश दासगुप्ता ने नुसरत से कहा कि अगर यही सवाल को उनसे करे तो वह क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुई। इस सवाल का जवाब बेबाकी से देते हुए नुसरत ने कहा, मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी। इस पर यश ने मजाकिया लहजे में कहा, तुम भाग गई थीं, तुम्हारा मतलब है कि हम सड़कों पर भागे। नुसरत बोलीं, नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी, यह सही शब्द है, हां मैं तुम्हारे साथ फरार हो  गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishq (@ishq.fm)

नुसरत ने यश से कहा , मेरा प्यार, मेरी चॉइस

आज के चैट शो का एपिसोड इसी विषय पर है, मेरा प्यार, मेरी चॉइस। इस बात को पूरा करते हुए नुसरत बोलीं, मैं तुम्हारे साथ प्यार में पड़ी ये मेरी चॉइस थी, बाकी सब इतिहास है। हर दिन मुझे तुम्हारे साथ खुशी मिलती है। प्यार आसान नहीं होता यह बहुत मुश्किल है, लेकिन आप इसे ढेर सारे प्यार के साथ निभा सकते हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular