जीनत अमान : 70 के दशक में जीनत अमान ने अपने ग्लैमरस अंदाज का ऐसा जादू चलाया की हर जगह उनके ही चर्चें हुए करते थे। उस दौर में जहां अधिकांश एक्ट्रेसस साड़ी में लिपटी हुई नजर आती थीं। वैसे वक्त में जीनत ने अपने न्यू स्टाइल की शुरुआत की थी। हर लड़कों के सपनों की रानी बन बन चुकी थीं जीनत अमान। उनकी एक झलक पाने के लिये दर्शक बेसब्र रहते थे।
सुपर बोल्ड एक्ट्रेस थीं जीनत अमान
जीनत अमान ने बोल्डनेस को नई परिभाषा दी थी। वो कैमरे के सामने बिना हिचक और झिझक के बोल्ड सीन देती थीं। यही वजह थी कि जीनत को फैंस के द्वारा सेक्स सिम्बल खिताब से नवाजा गया था। राजकुमार के डॉयेक्शन में बनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान ने कमाल की एक्टिंग की थी। उस दौर में ऐसी फिल्में जल्दी बनती नहीं थी। फिल्म की कहानी तो जहां दमदार थी वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में बोल्ड सीन की भी भरमार थी। आज भी जब जीनत अमान का नाम जेहन में आता है, तो इस फिल्म का जिक्र जरुर होता है। फिल्म में शशि कपूर और जीनत अमान की जोड़ी देखने को मिली थी।
रिगल सिनेमा में साथ पहुंचे थे जीनत और शशि
साल 1978 में फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम रिलीज हुई थी। उस वक्त दिल्ली कनॉट प्लेस के मशहूर थियेटर रिगल सिनेमा में शशि कपूर और जीनत अमान पहुंचे थे। इस थियेटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जैसे ही शशि कपूर और जीनत अमान थियेटर में पहुंचे फूलों बरसाकर उनका स्वागत किया गया। जीनत अमान को करीब से देखने के लिये वहां मौजूद तमाम लोग बेसब्र हो रहे थे।
जीनत को किसी ने काट ली चिकोटी
पूरा हॉल खचाखच लोगों की भींड से भरा हुआ था। ऐसे में किसी ने मौका पाकर जीनत अमान को चिकोटी काट ली थी। जिससे जीनत दर्द से चिल्ला पड़ी। जैसे ही जीनत ने पीछे मुड़कर उसको देखना चाहा तब तक वो शख्स वहां से फरार हो गया था। जीनत के साथ ऐसी हरकत देख शशि कपूर गुस्सा हो गये। उन्होंने लोगों को फटकार लगाते हुए कहा काबू में रहिये वरना हम अभी यहां से चले जायेंगे।