सुष्मिता सेन : बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन और भारत की पहली मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रोहमन शॉल के साथ उनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों का दिल टूट जायेगा।
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का हुआ ब्रेकअप
खबर आ रही है कि एक लंबे वक्त से चला आ रहा है सुष्मिता और रोहमन शॉल का रिश्ता अब टूट गया है। दोनों का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने अपने सारे रिश्तों को खत्म कर दिया है। यहां तक की रोहमन शॉल सुष्मिता सेन का घर छोड़कर चले गये हैं। सुष्मिता का घर छोड़ कर रोहमन अपने दोस्त के घर पर रह रहे हैं।
सुष्मिता और रोहमन की जोड़ी फैंस की थी फवरेट जोड़ी
सुष्मिता सेन और रोहमन की जोड़ी दर्शकों की फवरेट जोड़ी में से एक थी। बॉलीवुड सेलेब्स में दोनों की जोड़ी पावरफुल जोड़ी मानी जाती थी। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते थे। रोहमन हो या फिर सुष्मिता अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते थे।
शादी को लेकर रोहमन ने कहा था
एक इंटरव्यू में जब रोहमन शॉल से शादी के लिये पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सुष्मिता, उसकी बेटियां हम पहले से ही एक परिवार हैं। कभी मैं बच्चों के लिए पिता की तरह होता हूं तो कभी दोस्त की तरह। एक समय पर हम लड़ते भी हैं। हम किसी दूसरे नॉर्मल परिवार की तरह ही है। जब हम शादी करेंगे तो बिल्कुल भी इस खबर को नहीं छिपायेंगे। खुलेआम हम बतायेंगे कि हमारी शादी हो रही है। लेकिन अब ये खबर वाकई शॉकिंग करने वाली है।
View this post on Instagram