Monday, March 24, 2025
HomeBollywoodसुकेश-जैकलीन : सुकेश और जैकलीन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म

सुकेश-जैकलीन : सुकेश और जैकलीन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म

सुकेश-जैकलीन : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बताया जा रहा है कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया।

सुकेश-जैकलीन : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बताया जा रहा है कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया।

सुकेश-जैकलीन : ईडी ने जैकलीन से की पूछताछ

200 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में ईडी ने जैकलीन को भी पूछताछ के लिये बुलाया था। अब तक कई बार जैकलीन से इस मामले पर पूछताछ हो चुकी है। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिये थे। सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटो भी वायरल हुई थी, जिससे ये पुख्ता हो गया कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

सुकेश और जैकलीन की लवस्टोरी पर बनेगी फिल्म

बीते दिनों जो सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक फोटो वायरल हुई थी। उस फोटो ने तमाम फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब खबरें हैं कि जल्द ही दोनों की लवस्टोरी पर फिल्म बन सकती है।

जैकलीन कैसे फंसी सुकेश के प्यार में

अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर जैकलीन जैसी एक्ट्रेस कैसे ठगी सुकेश चंद्रशेखर के प्यार में फंस गईं। सूत्रों की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को 500 करोड़ रुपये की फिल्म का ऑफर दिया था। ये फिल्म पहली फीमेल सुपरहीरोईन पर आधारित थी। सुपरहीरो पर तो आज तक कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन सुपरहीरोईन पर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनी। सुकेश ने इसी फिल्म को जैकलीन को ऑफर दिया था, जिस ऑफर से जैकलीन काफी खुश थीं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular