Panama Papers Leak Case: बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन से पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछताछ की। ऐश्वर्या रॉय के बयानों के आधार पर अब ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ हो सकती है। ईडी अभिषेक बच्चन से ये सवाल पूछ सकती है कि आखिर सवा लाख पाउंड कहां और कैसे खर्च हुए।
साल 2016 में ही आया था सामने
बता दें कि साल 2016 में ऐश्वर्या रॉय बच्चन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन का भी नाम पनामा पेपर्स लीक में सामने आया था। हालांकि इस मामले में नाम सामने आने के बाद अमिताभ ने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से मना किया था। अब इस मामले में बीते कल ऐश्वर्या रॉय से पूछताछ की गई। साल 2016 में पनामा पेपर्स लीक मामला सामने आया था, जिसमें दुनिया भर के रईसों की टैक्स फ्री देशों में मौजूद संपत्तियों की जानकारी दी गई थी। इसी क्रम में ऐश्वर्या पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में एमिर पार्टनर्स नाम की एक कंपनी खोलने का आरोप है। साथ ही साथ ऐश पर अपने पति अभिषेक बच्चन के विदेशी बैंक अकाउंट में बड़ी मात्रा में पैसा जमा कराने का भी आरोप है। इसके मद्देनजर ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम(फेमा) के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है Panama Papers Leak Case
पनामा पेपर्स से ये जानकारी मिल जाती है कि भारतीय कानूनों के तहत इजाजत ना होने के बावजूद कुछ भारतीयों ने पनामा की लॉ फर्म ‘मोसाक फोन्सेका’ की मदद से ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में कंपनियां बनाईं हैं। कुछ लोगों ने विदेशों में हुई कमाई पर लगने वाला टैक्स बचाने के लिए टैक्स हैवन देशों में विदेशों से हुई कमाई जमा करवा दी है। इनमें 500 भारतीय बहुत से फिल्मी सितारे और उद्योगपतियों का भी नाम शामिल हैं। इनमें से ही एक है बच्चन परिवार जिनका नाम इस मामले में आया है।
ऐश्वर्या पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में एमिर पार्टनर्स नाम की एक कंपनी खोलने का आरोप है। इस कंपनी में ऐश के उनके पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे।
View this post on Instagram
हालांकि साल 2017 में ऐश के पिता के.राय का निधन हो चुका है। ऐसे में अब ईडी अभिषेक बच्चन से पूछताछ करेगी।