बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। कोरोना काल के दौरान संपूर्ण भारत बंदी के दौर से लेकर आज तक सोनू सूद जरुरतमंद इंसानों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं। उन्हें लोग गरीबों का मसीहा मानते हैं। सोनू सूद ने गरीबों से लेकर खास लोगों की भी बहुत मदद की है।
आज सिर्फ मेरा नहीं,
सिर्फ धनबाद का नहीं,
पूरे देश का दिल टूटा है। 💔
आज सिर्फ मेरा नहीं,
सिर्फ धनबाद का नहीं,
पूरे देश का दिल टूटा है। 💔 https://t.co/gD3Qb7UAel— sonu sood (@SonuSood) December 16, 2021
एक ऐसी ही होनहार धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने 2.70 लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी थी। लेकिन आज इस खिलाड़ी की मौत से सोनू सूद पूरी तरह से टूट चुके हैं। सोनू ने ट्वीट किया है कि आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।
बता दें कि नेशनल शूटर कोनिका लायक के पास टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये राइफल खरीने के लिये पैसे नहीं थे। उन्होंने एक समाचार पत्र के जरिये अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। सोनू सूद ने कोनिका की मदद करते हुए उनके घर 2.70 लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी।
सोनू सूद ने वीडियो कॉल के जरिये कोनिका से बात भी की थी और कोनिका ने उनसे वादा किया था कि वो ओलपिंक में भारत के लिये गोल्ड मेडल जीत कर लायेगीं। बता दें कि धनबाद के धनसार की रहने वाली 26 वर्षीय इस शूटर ने नेशनल लेवल कर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। लेकिन बीते बुधवार को कोनिका की लाश कोलकाता में उनके घर से बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि कोनिका ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन अभी तक मौत का असली कारण सामने नहीं आया है। अगले साल फरवरी में कोनिका की शादी होने वाली थी।