बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। सारा और जान्हवी को जिम से लेकर हॉलीडे तक साथ में बिताते हुए देखा जाता है। बीते रविवार को सारा, जान्हवी और सारा के भाई इब्राहिम अली खान एपी ढ़िल्लों के संगीत कार्यक्रम में साथ में पहुंचे। तीनों को एक साथ टैक्सी में स्पॉट किया गया।
View this post on Instagram
इस संगीत कार्यक्रम में सारा अली खान और जान्हवी कपूर के अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत और मालविका राज ने भी शिरकत की थी। बता दें कि एपी ढिल्लों को मझैल और ब्राउन मुंडे जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। जान्हवी और सारा ने टैक्सी में फोटो क्लिक किया। इस खास मौके की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
सारा किसी दोस्त के कंधे पर बैठी दिखाई दे रही हैं ताकि वह स्टेज का व्यू अच्छी तरह से देख सकें। इब्राहम अली खान भी रैपर के गाने पर झूमते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा तो फैंस का दिल उस वीडियो ने जीत लिया जिसमें जान्हवी, सारा और इब्राहिम अपनी कार की बजाय आम लोगों की तरह टैक्सी में जा रहे हैं।
View this post on Instagram