Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodजब सनी देओल के सामने ही करण घर ले आये थे अपनी...

जब सनी देओल के सामने ही करण घर ले आये थे अपनी गर्लफ्रैंड

वेल्ले फिल्म की प्रमोशन करने के लिये बीते रविवार को करण देओल अपने पापा सनी देओल द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। शो में सबने मिलकर खूब मस्ती की। शो में जब कपिल ने करण से पूछा कि क्या उनकी लाइफ में कोई लड़की है? करण देओल ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी एक खास दोस्त है, जिसे वो घर भी लेकर आ चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। उनकी पहली फिल्म पल-पल दिल के पास रिलीज हुई थी। इसके बाद आज उनकी दूसरी फिल्म वेल्ले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई।

वेल्ले फिल्म की प्रमोशन करने के लिये बीते रविवार को करण देओल अपने पापा सनी देओल द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। शो में सबने मिलकर खूब मस्ती की। शो में जब कपिल ने करण से पूछा कि क्या उनकी लाइफ में कोई लड़की है? करण देओल ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी एक खास दोस्त है, जिसे वो घर भी लेकर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol)

करण देओल के इस खुलासे के बाद सनी देओल ने एक बहुत ही मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब करण पहली बार अपनी दोस्त को घर लेकर आये तो वो चौंक गए थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आया।

उन्होंने करण से पूछ लिया कि इसके घरवाले क्या सोच रहे होंगे? सनी देओल के अनुसार, वो थोड़ी पुरानी सोच रखते हैं लेकिन आज वक्त बदल चुका है। सनी देओल ने कहा कि आज के जेनेरशन के बच्चों की सोच कोई खराब नहीं है।

बता दें कि आज करण देओल की फिल्म वेल्ले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में करण के चाचा अभय देओल और मौनी रॉय भी मौजूद हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular